परिचय
काग़द : नवोदित रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आरम्भ की गई एक अव्यावसायिक, सामाजिक व स्वयंसेवी वेबसाइट है।
आधुनिक समय में बहुत अच्छे अच्छे कवि एवं लेखक हैं लेकिन उन सबका नाम हमें नही पता है क्योंकि आज के समय कवि का संसार social media तक सीमित हो गया जिसमें उसके सिर्फ परिचित ही सम्पर्क में है,अपने परिचित के बाहर उनकी काव्य पहचान न के बराबर है।
पुराने समय में मोबाइल/ लैपटॉप नहीं थे लेकिन काव्य की स्थिति पत्र पत्रिकाओं एवं प्रकाशित किताबों के माध्यम से चरम सीमा पर थी
आधुनिक समय में सुविधा के बावजूद भी कुछ नवोदित कवि अपने घर के गमले के पौधे बन कर रह जाते हैं काग़द उन सभी कवियों / लेखकों को स्थान देकर गमले से एक बड़ा वृक्ष बनाने का प्रयास करेगा।
वैसे देखे तो आज के समय में साहित्य से संबंधित बहुत से वेबजाल बहुत अच्छा प्रयास कर रहे हैं तो उसी तरह काग़द भी अब अपनी काव्य यात्रा अथवा इतिहास भव्य पन्नो पर उखेरना चाहेगा तो आइये मिलकर इसको आगे बढ़ाते हैं।
विचार क्यों आया?
संस्थापक
पढ़ने के शौकिन अग्यार’बिश्नोई’ को महसूस हुआ कि न जाने मेरे जैसे कितने और पाठक होंगे जो आर्थिक स्थिति के कारण किताबें/ पत्र-पत्रिकाओं को नही खरीद सकते मगर ऑनलाइन पढ़ने योग्य सामग्री जो इन्टरनेट पर उपलब्ध पढ़ सकते है तो क्यों न एक ऐसा मंच /वेबजाल तेयार किया जाए जिस पर हिन्दी भाषा की नयी रचनाएँ पढ़ने को मिल जाए और नवोदित कवियों को भी एक मंच मिल जाए जिससे वे अपनी रचना के प्रशंसा से प्रफुल्लित होकर और ज्यादा नवसृजन कर सके।
जेआर बिश्नोई ‘अग्यार’ / राज्य – राजस्थान
स्थापना वर्ष
Feb, 2022
उद्देश्य
- काग़द का उद्देश्य हिंदी साहित्य को विश्व के हर कोने में सुलभ कराना है जिससे विश्व भर में फैले हिंदी प्रेमी अपनी सुविधानुसार इसका रसास्वादन और अध्ययन कर सकें।
- हमारा उद्देश्य होगा कि विश्व के हर कोने में हिंदी साहित्य की रचना में संलग्न लेखकों को एक मंच पर लाया जा सके जहाँ वे अपने अनुभवों और रचना प्रतिभा का आदान प्रदान कर सकें और इस प्रकार हिंदी के विकास में सहायक बनें।
- हिंदी साहित्य की लोकप्रियता को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करना तथा नए लेखकों की रचनाएँ प्रकाशित कर के उन्हें प्रोत्साहित करना।
प्रत्याख्यान
- काग़द पर प्रकाशित लेखों व रचनाओं के विचार कवियों और लेखकों के व्यक्तिगत विचार हैं। संपादक मंडल का इनसे सहमत होना आवश्यक नहीं है।
- काग़द व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक वेबपत्र हैं। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
- यह सूचना प्रत्येक पृष्ठ पर प्रकाशित कर दी गई है। इसके बाद भी यदि कोई सर्वाधिकार का दुरुपयोग करता है तो इसका उत्तरदायित्व और परिणाम पूरी तरह से दुरुपयोग करने वाले को भुगतना होगा।
ध्यान दें
इस वेबसाइट पर संकलित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार रचनाकार या अन्य वैध कॉपीराइट धारक के पास सुरक्षित हैं। इसलिये काग़द में संकलित कोई भी रचना या अन्य सामग्री किसी भी तरह के सार्वजनिक लाइसेंस (जैसे कि GFDL) के अंतर्गत उपलब्ध नहीं है।
विशेष सूचना
काग़द किसी भी रचनाकार को किसी भी तरह की धन राशी देने का वादा नहीं करती, सभी रचनाकार अपनी स्वेच्छा से रचनायें भेजते हैं जिसके लिए उन्हें किसी किस्म का भुगतान नहीं किया जाता साथ ही साथ हम किसी भी रचनाकार से रचना प्रकाशित करने के लिए कोई धन राशी नहीं लेते, यह एक निशुल्क मंच है जिस पर योग्य रचनाकारों की स्वरचित रचनाओं को हम दुनिया भर के पाठक के सामने रखते हैं।