फरवरी : एक प्रेम यात्रा

काग़द काव्य प्रतियोगिता

कागद समूह इस फरवरी लेकर आया है एक काव्य यात्रा जिसमें हिन्दी भाषा के नवोदित कवि अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते दिखेंगे।

यदि आप भी कवि हैं तो यह एक बेहतरीन मौका है अपने समकालीन कवियों के साथ मिलकर अपनी काव्य प्रतिभा को निखारने के लिए तो देर किस बात की आइये जानते हैं कैसै भाग लें।

Theme – फरवरी : एक प्रेम यात्रा

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निम्न बिन्दुओं को ध्यानपूर्वक पढ़े:-

Participate :-

  1. सबसे पहले whatsApp +91 7597105083 पर register करें।
  2. Register करने के लिए उपरोक्त whatsApp पर अपना नाम,राज्य व दिनांक लिखकर भेजें।
  3. प्रतिदिन का विषय whatsApp stutas या whatsApp पर personal message के through दिया जायेगा।
  4. दिये गये विषय पर अपनी रचना लिखें।
  5. कोई शब्द सीमा नहीं है ।
  6. रचना लिखकर text format में whatsApp पर send करें तथा
  7. Your quote app पर सुन्दरता के साथ किसी भी wallpaper पर निम्न hastag के साथ post करें
  8. Hastag – 1) #kagad 2) #काग़द
  9. नियम 7 व 8 दोनों follow करने पर ही आपको प्रतियोगिता में माना जायेगा।
  10. Other details whatsapp पर विषय के साथ दी जायेगी।

Rules :-

  • No plagiarism allowed
  • Only hindi language allowed
  • Only text format allowed on whatsapp
  • Your write up post on your quote app with hastag
  • Your write up send with your name & state name on whatsapp
  • Any enquiry ask on whatsapp

Time limit:-

  • 4 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक
  • शर्त यह है कि इस अवधि के अन्तर्गत आपको 10 दिन लगातार भाग लेना अन्यथा आप प्रतियोगिता से बाहर हो जायेंगे।
  • आप प्रतिदिन भी भाग ले सकते हैं लेकिन 10 दिन भाग लेना अनिवार्य है।

Opportunity:-

  • 3 ( गुणवत्ता के आधार पर) winner घोषित किये जायेंगे। – e certificate
  • 3 ( लोकप्रियता के आधार पर)  winner घोषित किये जायेंगे। – e certificate
  • प्रतिदिन चुनिंदा रचनाएँ website पर public की जायेगी।
  • Website पर रचनाओं के views पर लोकप्रियता का परिणाम निकाला जायेगा।
  • प्रतिदिन चुनिंदा रचनाएँ social media (Facebook, Instagram, pankti व sharechat ) पर share की जायेगी।
  • प्रतिदिन की चुनिंदा रचनाओं की घोषणा social media (twitter,koo, dailyhut, पर की जायेगी।
  • प्रतिदिन website पर public रचनाओं की link social media (telegram,whatsaap) पर share की जायेगी।

परिणाम – 5 march, 2022

Have a nice day