रचना भेजें

आपकी रचनाओं का काग़द में स्वागत है।

आप अपनी रचनाएँ हमे Whatsapp के जरिए भेज सकते हैं

Whatsapp : +91 7597105083

ध्यान दें:
● रचनाएँ Text में भेजें। पुस्तक या डायरी से फ़ोटो खिंच कर व फ़ोन से Screenshot लेकर न भेजें।
● रचना के अंत मे अपना नाम व राज्य अवश्य लिखें।
● रचना के साथ विधा एवं शीर्षक भी भेजें।

नियम व शर्तें

  1. आपकी रचना इन्टरनेट पर अप्रकाशित व मौलिक होनी चाहिए।
  2. किसी अन्य लेखक की रचना कॉपी करके न भेजें, ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है।
  3. रचना के साथ अपना सक्षिप्त परिचय भेजें।
  4. अपनी रचना हिन्दी में ओर हिन्दी के यूनिकोड फॉन्ट में (जैसे – Mangal ) ही भेजें।
  5. कृपया रचना भेजने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि उस रचना में व्याकरण एवं मात्राओं की गलती कम से कम हो।
  6. काग़द एक अव्यावसायिक वेबपत्र है, अत: इस पर प्रकाशित रचनाओं का आर्थिक भुगतान नही किया जायेगा।
  7. प्राप्त रचनाओं की संख्या अधिक होने के कारण इस पूरी प्रक्रिया में 07 – 10 दिन का समय अपेक्षित है|
  8. साहित्यिक चोरी करने पर रचना के असली मालिक को आप कर कोई भी कानूनी कार्यवाही करने का पूरा हक़ होगा!
  9. साहित्यिक चोरी आई.पी.आर(Intellectual property Right) कानून के तहत आता है जिससे आपको कड़ी सजा हो सकती है! 
  10. रचनाओं की टाइपिंग एकदम सादे तरीके से की जानी चाहिए। किसी भी तरह की फ़ॉर्मेटिंग की ज़रूरत नहीं है

कॉपीराइट

इस वेबसाइट पर संकलित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार रचनाकार या अन्य वैध कॉपीराइट धारक के पास सुरक्षित हैं। इसलिये काग़द में संकलित कोई भी रचना या अन्य सामग्री किसी भी तरह के सार्वजनिक लाइसेंस (जैसे कि GFDL) के अंतर्गत उपलब्ध नहीं है।