🌷 एक एहसास जो दिल को महका दे 🌷
🌷 जिसकी सुगंध फैले सब ओर……….🌷
🌷 जो हो जाए तो दुनिया सुंदर लगने लग जाए 🌷
🌷 बिन इसके तो अधूरा है इंसान………..🌷🌷
🌷 इसके होने से जिंदगी….. जिंदगी सी लगे 🌷
🌷 बिन इसके है जीवन वीरान……….🌷
🌷 यह है तो जिंदगी जन्नत सी है 🌷
🌷 हमारा होना ही है इसका प्रमाण………🌷🌷
🌷 जिस्म से ताल्लुक नहीं है इस एहसास का 🌷
🌷 यह तो रूह की है खुराक………🌷
🌷 होता है यह तब….. जब मिलते हैं दो दिल 🌷
🌷 दो दिलों के बीच का है यह एहसास……🌷🌷
🌷 धड़कते हैं जब दो दिल…. एक दूजे से मिलने के लिए 🌷
🌷 तब होता है प्यार…. तब होता है प्यार……..
🌷दिलों में जब खिलती है मोहब्बत,
🌷तब होता है इसका एहसास।
©सिया
हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को काग़द देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें