फरवरी का महीना / सिया

सभी महीनों से छोटा और प्यारा है,
महीना फरवरी का।

झाड़े की सर्दी से आराम दिलाता है,
महीना फरवरी का।

बसंत ऋतु संग लाता है……
महीना फरवरी का।

मां सरस्वती का आशीर्वाद दिलाता है,
महीना फरवरी का।

वैसे तो सभी महीने है,
एक से एक बढ़कर।

तोहफा प्यार का कहलाता है,
महीना फरवरी का।

वैसे तो जहान में लोग लाखों मिलते है,
प्यार करने वालों को मिलवाता है,
महीना फरवरी का।

एक और बात जो देखने को मिलती है.…..
दिल भी कईयों के तोड़ जाता है,
महीना फरवरी का।

सब महीनों से छोटा और प्यारा है,
महीना फरवरी का”।

©सिया

हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएँ ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है। 

आपकी रचनात्मकता को काग़द देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे