नाज़ुक रिश्ते / पूनम सिंह

बड़े नाज़ुक डोर के होते हैं ये रिश्ते,
संभल कर पकड़ना कहीं टूट न जाए।

ख़ुद बचा लेना तुम बढ़कर थोड़ा आगे,
दो ही सिरे हैं कहीं एक छूट न जाए।

बड़े नादान परिन्दे होते हैं ये रिश्ते,
सहजता से रखना कहीं घुट न जाए।

हँसकर जी लो कुछ पल अपनों के संग,
चार दिन की जिंदगी कहीं लुट न जाए।

©पूनम सिंह

हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएँ ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है। 

आपकी रचनात्मकता को काग़द देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे