माता पिता के पास बच्चों के लिए समय का अभाव बढ़ रहा है,
शायद समय का प्रभाव लिए आज का दौर बदल रहा है।
महंगाई के दौर में माता पिता का ध्यान कैरियर की ओर बढ रहा है,
प्रमोशन के चक्कर में बच्चों से ध्यान भटक रहा है,
शायद समय का प्रभाव लिए आज का दौर बदल रहा है।
बच्चों को प्यार और संस्कार के बदले अच्छे सुख साधन देने का मोल भाव चल रहा है,
इसलिए बच्चों को भी किसी गलत बात पर रोक टोक का तरीका खटक रहा है,
शायद समय का प्रभाव लिए आज का दौर बदल रहा है।
©भावना
हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएँ ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को काग़द देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे।