एक चाह छोटी सी / सिया

💔लगी है चोट कलेजे पर💔
💔उम्र भर के लिए तरस रहे हैं💔
💔तेरे इश्क दीदार की नजर के लिए💔
💔दर्द देते समय तो आपने सोचा ही नहीं💔
💔दवा दे जाइए हम को अब आप खुदा के लिए।💔
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

🍄समझ में नहीं आता “रिश्ता” तेरा मेरा क्या है,🥀
🥀तू दिल, मैं धड़कन, नहीं रहा जाएगा तेरे बिन।🍄
🍄मिले हो तो जुदाई का सोचना भी न,🥀
🥀साथ निभाना मेरे साथिया।🍄
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

😊मैं लिख नहीं पाया ✍️
😌तो देना ना मुझको दोष जो🙂
🥰प्यार मेरे का इजहार कर सकें🥰
😏ऐसे शब्द ही नहीं मिलते😌
😔मैंने देखे हैं सारे शब्दकोश।🥺
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

❣️मोहब्बत हमने माना❣️
💔जिंदगी बर्बाद करती हैं💔
😟यह क्या कम है😊
💝मर जाने के बाद भी💝
💘दुनिया याद करती है।💘
💐💐💐💐💐💐💐💐

🥀यूं तेरा खामोश होकर 🥀
🥀मेरे सामने से गुजर जाना🥀
🥀मेरे दिल को अजीब लगता है🥀
🥀यूं तो लाखों लोग मेरी🥀
🥀खामोशी से गुजर गए पर🥀
🥀तेरी खामोशी में🥀
🥀मुझे अपना नसीब लगता है।🥀
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

🙏ऐ खुदा तेरी खुदाई पूछती हूं 🙏
🍁ऐ खुदा तेरी खुदाई पूछती हूं🍁
💞मिलने के बाद क्यों होती है💞
💞जुदाई पूछती हैं💞
💔मिलने के बाद क्यों होती है💔
💔जुदाई पूछती हूं।💔
💐💐💐💐💐💐💐💐💐

©सिया

हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएँ ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है। 

आपकी रचनात्मकता को काग़द देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे