बस छोटी सी चाहत / सिया

“मिलना हुआ जब तेरा मेरा, नजरों का टकराव हुआ।
आए करीब हम दोनों जब, फिर प्यार का एहसास हुआ।

देकर मुझे गुलाब तुमने प्यार का इजहार किया,
गुजरते दिनों के साथ प्यार में बढ़ गई नजदीकियां।

चॉकलेट सी मिठास महसूस होने लगी तेरे प्यार से,
दुआ करूंगी रब से नजर तेरे-मेरे प्यार को लग जाए ना।

तुम भी मुझे वचन देना मेरे साथिया, ज्यादा कुछ न मांगुगी,
जब तक है सांस छूटेगा न साथ, यह वचन निभाना साथिया”।

आ कर के आलिंगन में तुम्हारे सुकून महसूस होता है,
चूम लेते हो जब पेशानी हमारी जन्नत का नजारा होता है।

तुमने तो कर दिया इजहार ए मोहब्बत,
हम भी तुमसे कहते है।

हम ने भी सनम प्यार किया है तुम से,
सिर्फ और सिर्फ तुम से।

©सिया

हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएँ ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है। 

आपकी रचनात्मकता को काग़द देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे