पहिया समय का चलता रहता है,
चलता ही रहता है।
कभी भी……
किसी के लिए नहीं रुकता।
उसका कर्म है चलते रहना,
और मौन रहना।
पर समय वक्त आने पर,
जवाब सबके स्वालों के देता है।
सबको सबकी औकात दिखाता जरूर है।।
इसलिए…………….
ऐ इंसान !! सीख समय से,
हमेशा चलते रहना।🚶🚶
मौन रहना और अपना कर्म करते रहना।।
एक दिन ऐसा आयेगा,
तू बहुत मजबूत बन जायेगा।
जो तुझसे टकराएगा,
वो खुद ही चकनाचूर हो जाएगा।
बस विश्वास रख खुद पर,
कदम बढ़ाए जा।
एक दिन मंजिल खुद गुनगनाएगी,
गीत तेरे संघर्ष का,
बस तू चलता चल।
क्योंकि चलना जिंदगी है,
रुक गया तो मौत सामने खड़ी है।
रुक गया तो मौत सामने खड़ी है”।
©सिया
हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएँ ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को काग़द देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे।