शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी
पर चुप इसलिये हूँ कि जो दिया तूने
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता.
शुक्रिया जिंदगी!!
©अनिश
हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएँ ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को काग़द देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे।