चल रहे हैं अकेले इस राह में
देख ज़िन्दगी
जिसने वादा किया था पूरा साथ चलने का अब तो वो भी साथ छोड़ कर खड़े है
शुक्रिया तेरा ए ज़िन्दगी जो तूने ऐसे लोगो से भी मिलवाया
जिन पर हमें खुद से ज्यादा यक़ीन था
देख वो कितनी दूर खड़े है
©महिमा
राज्य – दिल्ली
हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएँ ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को काग़द देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे।