गुजरती हुई तमाम रातों से
मैं बचाए रखती हूं
एक टूटता तारा..
एक सपना..
और छोटी सी नींद की झपकी ,
दुनियादारी की उलझनों से
सुलझा ले जाती हूं
तुम्हारे हिस्से की
थोड़ी सी फ़िक्र ,
मैं संभाले रखती हूं
ज़रा सा हरापन
हर बार के पतझड़ से ,
ताकि खिला सकूं
उम्मीदों के अनगिनत पुष्प ,
सुना तुमने
पराजित नहीं हैं हम ,
बचाए रखा है हमने
अथक, अपलक इंतज़ार
अपने-अपने एकांत से ,
शायद, ऐसे ही विजयी हो सकते हैं हम
हर पतझड़ के बाद..हर बसंत में !!
©नमिता गुप्ता “मनसी”
मेरठ, उत्तर प्रदेश
एक टूटता तारा..
एक सपना..
और छोटी सी नींद की झपकी ,
दुनियादारी की उलझनों से
सुलझा ले जाती हूं
तुम्हारे हिस्से की
थोड़ी सी फ़िक्र ,
मैं संभाले रखती हूं
ज़रा सा हरापन
हर बार के पतझड़ से ,
ताकि खिला सकूं
उम्मीदों के अनगिनत पुष्प ,
सुना तुमने
पराजित नहीं हैं हम ,
बचाए रखा है हमने
अथक, अपलक इंतज़ार
अपने-अपने एकांत से ,
शायद, ऐसे ही विजयी हो सकते हैं हम
हर पतझड़ के बाद..हर बसंत में !!
©नमिता गुप्ता “मनसी”
मेरठ, उत्तर प्रदेश
हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएँ ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को काग़द देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे।