जरूरत है जैसे /अनुराग उपाध्याय

जैसे है जरूरत हर नदी को समंदर की,
जैसे है जरूरत हर गोपी को कृष्ण की,
जैसे है जरूरत हर प्रेमी को प्रेमिका की,
जैसे है जरूरत हर मदहोश को मधुशाला की, जैसे है जरूरत हर आंचल को संतान की, जैसे है जरूरत हर गुरु को शिष्य की, जैसे है जरूरत हर कंधे को सहारे की, जैसे है जरूरत हर ईश्वर को भक्त की,

कुछ ऐसे ही है , जरूरत एक कागज़ को लिखने वाले की।

©अनुराग उपाध्याय ।
राज्य – मध्य प्रदेश ।

हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएँ ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है। 

आपकी रचनात्मकता को काग़द देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे