दिल से निभाओगे / भावना


फरवरी का महीना क्या खूब आया,
युवा युवतियों पर मोहब्बत का खुमार छाया।

सभी अपनी मोहब्बत का इजहार करेंगे,
प्रियतम की ज़िन्दगी में खुशियों की बहार करेंगे।

रखना हमेशा गलतफहमियों को परे,
चाहे कोई कितनी भी कोशिश करे।

हमेशा एक दूसरे का साथ निभाना,
कभी भी एक दूसरे का दिल ना दुखाना।

कभी रिश्तों में ना करना जबरदस्ती,
यूं ही मिल जाए , मोहब्बत नहीं होती इतनी सस्ती।

दिल से निभाओगे तो वफाएं पाओगे,
वरना जीवन में अकेले तन्हा ही रह जाओगे।

© भावना

Leave a comment