सच में हकिकत का बयान /मानसिंह सुथार

जिन्दगी हैं तो , जनाजा भी तो मुकरर हैं
आए हैं रोते हुए हम, तो क्या जाऐंगे हँसकर

जमाना खुश हुआ था , जब आए थे हम
शब्दों में छोड़ जाऐंगे यादें , सबको अपना बनाकर

पथरीली ,उबड़ खाबड़ और बंजर सी ये जिन्दगी
काँटे नहीं फूल तैयार करो ,महक उठे ख़ुशबू बनकर

ये जम़ी फिर किसको चाहिए , मुझे तो नहीं,कभी नहीं
तमन्ना है मिल जाऊ भवसागर में, बस एक बून्द बनकर
मानसिंह सुथार
श्रीगंगानगर ,राजस्थान

©मानसिंह सुथार

हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएँ ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है। 

आपकी रचनात्मकता को काग़द देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे